एंबुलेंस से कूदकर फरार सेंट्रल जेल का बंदी पकड़ाया:सरगुजा में मेडिकल कॉलेज शिफ्ट करने के दौरान भागा, रिश्तदार के यहां बैठा मिला
अंबिकापुर सेंट्रल जेल में निरुद्ध हत्या का आरोपी बंदी बुधवार शाम एंबुलेंस से कूदकर फरार हो गया था। एंबुलेंस से कूदकर फरार बंदी संजीव दास को पुलिस ने लुंड्रा थानाक्षेत्र से कुछ घंटों बाद ही पकड़ लिया। एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ने बताया कि पुलिस ने बंदी के फरार होने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो आरोपी खरसिया नाका की ओर जाता दिखा।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि लुंड्रा थाना क्षेत्र में बंदी का एक रिश्तेदार रहता है। पुलिस टीम वहां पहुंची तो बंदी संजीव दास वहां बैठा हुआ मिला। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। आरोपी के फरार होने की रिपोर्ट मणिपुर थाने में दर्ज की गई है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
तबीयत बिगड़ने पर ले जा रहे थे मेडिकल कॉलेज
बता दें कि अंबिकापुर अंतर्गत ग्राम चिखलाडीह निवासी संजीव दास हत्या के आरोप में न्यायिक अभिरक्षा में सेंट्रल जेल अंबिकापुर में निरुद्ध था। बुधवार शाम करीब 7 बजे उसे तबीयत बिगड़ने पर सेंट्रल जेल के मेडिकल वॉर्ड से मेडिकल कॉलेज शिफ्ट करने के लिए एंबुलेंस से ले जाया जा रहा था। एंबुलेंस के पिछले हिस्से में बंदी अकेला था। एंबुलेंस चालक और एक प्रहरी सामने बैठे थे।
रास्ते में कूदा, नहीं पकड़ पाए प्रहरी
एंबुलेंस में अकेले होने के कारण बंदी को भागने का मौका मिल गया और वह चलती एंबुलेंस से कूदकर भाग निकला था। बंदी को भागते देख एंबुलेंस चालक दया राम और प्रहरी वेद प्रकाश पाण्डेय ने एंबुलेंस रोककर उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।