ख़बर

CG ACCIDENT NEWS : ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, टक्कर के बाद गाड़ी में लगी आग, एक युवक की मौत

बिलासपुर। बिलासपुर-कोरबा नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से जा टकराई. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में अंबिकापुर में रहने वाले युवक की मौत हो गई. वहीं कार चालक दोस्त घायल है. घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है.

जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर का रहने वाला अस्कनेज राही सागर मार्केटिंग का काम करता है. गुरुवार की रात वह अपने दोस्त जितेंद्र पाणी के साथ कार में सवार होकर किसी काम से रायपुर जा रहा था. कार सवार दोनों युवक नेशनल हाईवे में रतनपुर के पास पहुंचे थे. इस दौरान उनकी कार की रफ्तार काफी तेज थी, जो सामने सड़क किनारे पोकलेन लोड खड़े ट्रक से जा टकराई. हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. इस घटना के बाद कार के इंजन में आग भी लग गई. जिसे पुलिसकर्मियों ने बुझाया और क्षतिग्रस्त कार को सड़क से किनारे हटवाया. फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button