ख़बर
CG NEWS: निजी हॉस्टल से नाबालिग बच्ची लापता, केस दर्ज
बलरामपुर। जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र में एक 9वीं की छात्रा अचानक हॉस्टल से गायब हो गई. नाबालिग बच्ची के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के बाद पुलिस नाबालिग की तलाश में जुट गई है. परिजनों की मानें तो बच्ची गुरुवार सुबह से ही गायब है. फिलहाल पुलिस हॉस्टल के लोगों से पूछताछ कर रही है. ये पूरा मामला रामानुजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मितगई का है. यहां रहने वाली नाबालिग बच्ची अंबिकापुर के एक निजी स्कूल के हॉस्टल में 9th क्लास में पढ़ती थी. गुरुवार सुबह 4.30 बजे हॉस्टल से वह अचानक गायब हो गई. छात्रा का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है. बच्ची के पिता और हॉस्टल प्रबंधन ने अंबिकापुर गांधीनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।