छत्तीसगढ़
cg news: आकाश शर्मा के नामांकन फार्म हो सकते है निरस्त

रायपुर दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल आज राज्य चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों की पात्र जारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि आकाश शर्मा के नाम से 2 वोटर कार्ड है। जो अलग अलग क्षेत्रो से है।
जिसके चलते आकाश शर्मा का नामांकन फार्म निरस्त हो सकता है। दस्तावेज जांच करने उपरांत नामांकन फार्म निरस्त करने का अधिकार संबंधित चुनाव अधिकारी के पास है। पर्याप्त आधार और नियमानुसार आपत्ति को देखते हुए निर्णय लिया जाए। वहीं खबर आ रही है कि चुनाव अधिकारी द्वारा 10 से 11 निर्दलीयों के नामांकन फार्म निरस्त कर दिए गए है। बता दें कि दोपहर 3 बजे साफ हो जाएगी कि रायपुर दक्षिण उपचुनाव में कितने प्रत्याशी मैदान में रहेंगे। 13 नवंबर को वोटिंग और 23 नवंबर को परिणाम की घोषणा होगी।
https://x.com/pappu_farishta/status/1850784900657324408?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1850784900657324408%7Ctwgr%5E01d216d9a0f4852b7ed00103abbaed6ffd6c4f96%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Flocal%2Fchhattisgarh%2Fakash-sharmas-nomination-form-may-be-cancelled-there-are-reports-of-2-voter-cards-in-his-name-3610422