छत्तीसगढ़

cg news: AIIMS हॉस्पिटल में हुआ बड़ा बवाल

रायपुर AIIMS में रविवार को पेशेंट को समय इलाज नहीं मिलने पर उसके साथ आए दोस्तों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। दरअसल, रविवार को सुबह 10 बजे अमित गौतम 25 साल को सर में तेज दर्द के कारण एम्स में भर्ती कराया गया था। दोपहर 12 बजे सिटी स्कैन में यह बात सामने आई की मरीज के सर की नस फट गई है।
मरीज के दोस्तों ने प्रबंधन पर आरोप लगाया कि शाम 6 बजे तक न्यूरो सर्जन इलाज के लिए नहीं है। हंगामा होने के दौरान पुलिस मौके पर पहुंची। विवाद बढ़ता देख आनन-फानन में डॉक्टर अस्पताल पहुंचे और इलाज शुरू हो पाया। मरीज के दोस्तों ने एम्स प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके दोस्त अमित गौतम के सर की नस फटने के बाद भी 6 घंटे तक अस्पताल में कोई न्यूरोसर्जन डॉक्टर अवेलेबल नहीं था।

बार-बार स्टाफ के कहने के बाद नर्स ने बताया कि अस्पताल में सिर्फ दो न्यूरो सर्जन डॉक्टर हैं। रविवार की वजह से वे छुट्टी पर हैं। दरअसल समय पर इलाज नहीं मिलने से नाराज मरीज के दोस्तों ने एम्स प्रबंधन की लापरवाही को लेकर वीडियो बनाने लगे। इस दौरान अस्पताल का सिक्योरिटी स्टाफ उन्हें वीडियो बनाने से मना करने लगा और मौके पर पुलिस की टीम पहुंची।
इस दौरान भी मरीज के अलावा अस्पताल में सुविधा नहीं मिलने की शिकायत लेकर अन्य मरीज के परिजन भी हंगामा करने लगे। विवाद बढ़ता देख प्रबंधन में छुट्टी में गए डॉक्टर को बुलाया और मरीज को इलाज के लिए भेजा गया।

Related Articles

Back to top button