ख़बर

36 लाख लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र थमाया, फ्रॉड गिरफ्तार

राजनांदगांव. भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) में नौकरी लगाने का झांसा देकर 36 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लालबाग पुलिस की टीम ने आरोपी को चांपा से गिरफ्तार किया है। आरोपी कई दिनों से फरार चल रहा था। पुलिस ने बताया कि ग्राम बरगा निवासी हरीश गंजीर व कुमार सोनवानी ने शिकायत दर्ज कराई थी। rajnandgaon news chhattisgarh news इनके परिवार के चार सदस्यों को एफसीआई में नौकरी लगाने का झांसा देकर आरोपी जितु विश्वकर्मा ने कुल 36 लाख रुपए की ठगी की थी। आरोपी ने इन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया था। लेकिन बाद में उन्हें ठगी की जानकारी हुई। इसके बाद से उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत की। शिकायत के बाद से आरोपी जितु विश्वकर्मा फरार चल रहा था। अपना फोन भी बंद रखा हुआ था। जिसे लालबाग पुलिस की टीम ने चांपा से गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button