ख़बर
छत्तीसगढ़ राज्य वित्त सेवा का हुआ चुनाव, डॉ.अल्पना घोष बनी अध्यक्ष
रायपुर . कल सिविल लाइन्स के सर्किट हाउस में “छत्तीसगढ़ राज्य वित्त सेवा” का सम्मलेन व् सम्मान समारोह संपन्न हुआ जिस में राज्य भर के वित्त अधिकारीयों द्वारा नयी कार्यकारिणी का निर्वाचन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सचिव,वित्त विभाग शारदा वर्मा थीं तथा अध्यक्षता संचालक कोष,लेखा व् पेंशन रितेश कुमार अग्रवाल ने की।
निर्वाचन में डॉ.अल्पना घोष निर्विरोध अघ्यक्ष निर्वाचित हुईं। निर्वाचन अधिकारीयों के निर्देशन में संपन्न अन्य पदों के लिए चुनाव में उपाध्यक्ष किरण खरे, सचिव सचिन शर्मा , कोषाध्यक्ष अनिल पाठक व् संयुक्त सचिव भुवनेश्वर नायक निर्वाचित हुए। कार्यक्रम का संचालन सचिन शर्मा द्वारा किया गया! नयी कार्यकारिणी को मुख्य अतिथियो द्वारा पदभार ग्रहण करवाया गया। नयी कार्यकारिणी की और से अध्यक्षा डॉ अल्पना घोष ने वित्त सेवा का प्रतिवेदन भी सब के समक्ष रखा! कार्यक्रम में सहभागिता हेतु पूरे प्रदेश से वित्त अधिकारी उपस्थित हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा सेवा निवृत्त वित्त अधिकारीयों का सम्मान भी किया गया।