ख़बर
छत्तीसगढ़ी फिल्म के डायरेक्टर पर 21 लाख की ठगी का आरोप, एफआईआर दर्ज
रायगढ़। छत्तीसगढ़ी फिल्म प्रेम युद्ध के डायरेक्टर सुमित कुमार मिश्रा व उसके साथी आशीष शर्मा पर शहर की सेवाकुंज मार्ग निवासी महिला ने 21 लाख की ठगी का आरोप लगाया है। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को बताया कि सुमित और आशीष ने उनसे 15 दिन के लिए 21 लाख रुपए लिए थे। यह राशि सुमित ने बिलासपुर के अपने मित्र आशीष शर्मा के खाते में डलवाए थे। रुपए स्नेहा ने अपनी मां के खाते से भेजे थे। समय बीतने पर जब रुपए या ब्याज नहीं मिला तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी।