छत्तीसगढ़
CM साय ने मिट्टी के बैल को डोर से खींचकर चलाया
रायपुर सोमवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री निवास में तीजा-पोरा तिहार मनाया गया। CM विष्णु देव साय ने प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त के 1-1 हजार रुपए जारी किए। सभी को CM ने महिलाओं को पोषण माह 2024 की शपथ दिलाई। बच्चों के सही खान-पान को लेकर ये शपथ ली गई। CM Vishnu Dev Sai
मुख्यमंत्री साय ने पोरा तिहार पर भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। उनके साथ उनकी पत्नी कौशल्या भी मौजूद रहीं । इस पूजा के दौरान CM ने प्रदेश के लोगों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। पूजा के बाद CM साय, डिप्टी CM अरुण साव, CM साय की पत्नी कौशल्या साय, महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने मिट्टी के बइला (बैल) को डोर से खींचकर चलाया। ये पोरा तिहार की छत्तीसगढ़ी परंपरा है, बच्चे ऐसे मिट्टी के बैलों से खेलते हैं।