ख़बर
Coal India की इस अनुषंगी इकाई ने सख्त आदेश के साथ 10 महाप्रबंधक, एक झटके में बदल दिए .. देखे आदेश
नई दिल्ली:कोल इंडिया लिमिटेड को 44.43 करोड रुपए का लाभांश चेक देने के बाद भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) अपने कार्य संस्कृति में बदलाव लाने के प्रयास में जुट गई हैं, इसलिए बीसीसीएल ने एक साथ 10 महाप्रबंधकों का स्थानांतरण आदेश जारी कर दिया है.
बता दे कि बीसीसीएल ने अपने अस्तित्व काल के बाद पहली बार अपने पैतृक संस्थान कोल इंडिया लिमिटेड को 44.43 करोड रुपए का लाभांश चेक सौंपा है. यह अब तक का इतिहास है. इस बात की चर्चा भी जोरो पर है कि कार्य संस्कृति में सुधार और उत्पादन बढ़ाने के लिए कंपनी अब आंतरिक सिस्टम को ठीक करने के प्रयास में है.इसलिए एक साथ 10 महाप्रबंधकों का तबादला किया गया है. तबादला आदेश में यह साफ लिखा गया है कि 15 दिनों में कार्यभार ग्रहण कर ले अन्यथा स्वतः विरमित समझे जाएंगे.