ख़बर

कॉलेज छात्र के हत्यारे गिरफ्तार, BSUP Colony में किया था Murder

रायपुर raipur news। राजधानी रायपुर में एक कॉलेज स्टूडेंट College Student की पता पूछने पर हत्या हो गई। पता पूछने पर आरोपी नाराज हो गए। उन्होंने गाली गलौज करते हुए स्टूडेंट को जबरन बाइक में बैठा लिया। फिर उसे अपने मोहल्ले लेकर गए, जहां लात-घूसों से उसकी पिटाई की। हत्यारों का मन नहीं भरा तो उन्होंने उसका सिर जमीन पर पटक-पटक कर फोड़ दिया। chhattisgarh chhattisgarh news फिर आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल लेकर गई। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना है कि इस मामले में पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनमें से एक आरोपी सावन डोंगरे है। वही दूसरा आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस जल्द ही खुलासा करेगी।

Related Articles

Back to top button