ख़बर

पिकअप की टक्कर से कॉन्स्टेबल की मौत:मुंगेली में ड्यूटी खत्म कर खाना खाने निकला था जवान; CCTV में कैद हुई घटना

मुंगेली जिले में दशहरे की रात अनियंत्रित पिकअप वाहन ने पुलिस कॉन्स्टेबल को ठोकर मार दी, जिससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना लोरमी के चिल्फी थाना क्षेत्र के बोड़तरा गांव में हुई। हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।

ग्रामीणों ने जब सड़क पर शव को देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि मृतक कॉन्स्टेबल प्रशांत मसीह चिल्फी थाने में पदस्थ थे।

ड्यूटी खत्म होने के बाद खाना खाने आया था

हादसे से ठीक पहले शाम करीब 8 बजे वह अपनी ड्यूटी खत्म कर बोड़तरा की तरफ खाना खाने के लिए आए हुए थे। जिसके बाद वह खाना खाकर चिल्फी की तरफ वापस जा ही रहे थे। इसी बीच रात तकरीबन 9 बजाकर 36 मिनट के करीब अचानक अनियंत्रित पिकअप वाहन ने विपरीत दिशा से आकर उन्हें टक्कर मार दी।

आरोपी ड्राइवर हादसे के बाद फरार

घटना की सूचना पाकर पहुंचे चिल्फी थाना पुलिस ने कॉन्स्टेबल प्रशांत मसीह के शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए लोरमी भेजा। वहीं घटना के बाद पिकअप वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button