छत्तीसगढ़

निगम ने दुकानों के विज्ञापन बोर्ड किए जब्त

बिलासपुर । बार बार समझाइश के बाद भी गोलबाजार और सदर बाजार के दुकानदार सड़क पर अतिक्रमण करना नहीं छोड़ रहे हैं। वही इसको देखते हुए अतिक्रमण दस्ता ने सख्ती बरतते हुए देवकीनंदन चौक से गोलबाजार तक के सभी दुकानों के विज्ञापन बोर्ड जब्त कर लिया गया। इसके अलावा शहर के अन्य मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है। Advertising boards confiscated सोमवार को देवकीनंदन चौक से गोलबाजार तक कार्यवाही करते हुए सड़क पर विज्ञापन बोर्ड रखने वाले दुकानदारो के विज्ञापन बोर्ड जब्त कर लिया गया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि अब आने वाले दिनों बाहर रखे सामान भी जब्त किया जाएगा। साथ श्रीकांत वर्मा मार्ग में गलत ढंग से पीली पट्टी के बाहर गाड़ी खड़ी गाड़ियों से जुर्माना वसूला गया है। वही अतिक्रमण दस्ता की दूसरी टीम पूरे शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने का अभियान पर रही। इस दौरान सबसे पहले नेहरू चौक से मुंगेली नाका चौक तक ठेले व गुमटियों को हटाया गया। इसके बाद मुंगेली नाका चौक से उसलापुर तक दुकानों द्वारा सड़को पर गाड़े गए अवैध बोर्ड को उखाड़ कर जब्त किया गया है। इस दौरान ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की गई। जो बार बार चेतावनी के बाद भी सड़को पर दुकान लगाना नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे लोगों का सामान जब्त कर लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button