छत्तीसगढ़

कपल को वापस मिला 1 करोड़ 4 लाख, लालच में गंवा बैठे थे पूरी कमाई

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बनासवाड़ी में रहने वाले कपल धोखेबाजों के शिकार हो गए। उन्हें निवेश पर उच्च रिटर्न का वादा करके लालच दिया गया। यूके में बैठकर भारत के लोगों को चूना लगाने वाले इस गिरोह ने उत्तर भारत के कुछ लोगों के बैंक अकाउंट का इस्तेमाल किया। जालसाजों ने एक नकली वेबसाइट का सहारा लिया। शुरुआत में अपने निवेश पर शानदार रिटर्न से कपल रोमांचित हो उठे। कुछ महीनों के बाद दोनों ने अपने धन का एक हिस्सा निकालने का प्रयास किया। हालांकि वह इसमें असफल रहे। वेबसाइट ने अचानक काम करना बंद कर दिया। इसके बाद कपल को इस धोखाधड़ी का पचा चला और वे पुलिस के पास पहुंचे। घोटाले के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सावधानीपूर्वक जांच की। बैंक अधिकारियों के साथ समन्वय करके सफलतापूर्वक पैसे के लेन-देन के बारे में पता लगाया। इस घोटाले में शामिल 50 से अधिक खातों को फ्रीज कर दिया। तत्परता से की गई कार्रवाई की वजह से ठगी की गई अधिकांश राशि कपल के वापस मिल गई।बेंगलुरु। ऑनलाइन ट्रेडिंग की मदद से पैसे कमाने की लालच में बेंगलुरु के कपल ने 1.53 करोड़ रुपये गंवा दिए। उन्हें जब घोटाले का शक हुआ तो वह पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने उनकी मदद की और अधिकांश की रिकवरी करवाई। बेंगलुरु में ईस्ट डिवीजन साइबर क्राइम पुलिस ने एक ऑनलाइन निवेश घोटाले में सॉफ्टवेयर इंजीनियर कपल से ठगे गए 1.53 करोड़ रुपये में से 1.4 करोड़ रुपये वापस पाने में सफलता पाई।

Related Articles

Back to top button