ख़बर
CRIME BREAKING: 14 लाख का गांजा जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

हरदा। पुलिस ने एक कार से 70 किलोग्राम कीमती 14 लाख रुपये का गांजा जब्त कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना पुलिस को एक दिन पहले बुधवार की रात कार से गांजा लाने की सूचना मिली थी। गुरुवार को एसपी अभिनव चौकसे ने पत्रकार वार्ता की। एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कार क्रमांक एमपी 04 ईबी 4872 से इंदौर-बैतूल फोरलेन से उड़ा होते हुए रन्हाईकलां रोड से रहटगांव की ओर गांजा ले जाया जा रहा है। अवैध मादक पदार्थ (गांजा) होने की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची।