ख़बर

डराने-धमकाने और रंगदारी का मामला, एके-47 और नाइन एमएम पिस्टल के साथ अपराधी गिरफ्तार

पटना: सहरसा में पुलिस ने दियारा क्षेत्र से एके-47, नाइन एमएम पिस्टल व कई राउंड गोलियों के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया. वहीं एक लाख रुपये का इनामी शातिर अपराधी साधु यादव और शंभू यादव भागने में सफल रहा. पुलिस कप्तान हिमांशु कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कनरिया ओपी में साधु यादव अपने सहयोगी के साथ हथियार लेकर घूम रहा है. इसी सूचना के बाद कार्रवाई की गई. एसपी ने बताया कि पुलिस ने सूचना की पुष्टि के लिए चिड़ैया ओपी पुलिस के साथ चेकिंग अभियान चलाया. सूचना सही पाये जाने के बाद अपराधियों को इस बात की भनक लग गई कि पुलिस इनकी तलाश कर रही है.अपराधियों ने पुलिस पर अटैक करने के लिए कई राउंड फायरिंग की. इस दौरान गिरफ्तार अपराधी के सहयोगी और एक लाख रुपये का इनामी साधु यादव और शंभू यादव भाग गया.

Related Articles

Back to top button