DA Hike: दिवाली पर मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया, इतनी बढ़ी सैलरी
दिवाली से पहले मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने सरकारी कर्मियों का महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ा दिया है। सरकार के इस फैसले से एक करोड़ से अधिक केंद्र सरकार के कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनर्स को अक्टूबर महीने में बढ़ी हुई सैलरी के साथ-साथ तीन महीने का डीए बकाया भी मिलेगा।
वर्तमान में DA वेतन का 50 फीसदी है और वृद्धि की मंजूरी के बाद ये 53 फीसदी हो जाएगा। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आधिकारिक ऐलान दोपहर 3 बजे की कैबिनेट मीटिंग के बाद होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर दिया गया। केंद्र सरकार पर इसका 9,448 करोड़ रुपए का फाइनेंशियल बोझ बढ़ेगा।
बता दें कि केंद्र सरकार साल में दो बार जनवरी और जुलाई में डीए बढ़ाती है। मार्च में होली के आसपास और सितंबर में दिवाली के आसपास इसकी घोषणा की जाती है और फिर बढ़ोतरी एवं बकाया का भुगतान किया जाता है। इस वर्ष जुलाई के लिए डीए में होने वाली बढ़ोतरी में काफी देरी हुई। अब सरकार ने इसे मंजूरी दे दी है, जिसके बाद सरकारी कर्मचारियों की सैलरी इतनी बढ़ने जा रही है।
सरकारी एंप्लाइज और पेंशनर्स को इस बार अक्टूबर की सैलरी में खूब बढ़कर राशि मिलेगी क्योंकि महंगाई भत्ता एक जुलाई 2024 से लागू माना जाएगा। इसके चलते महंगाई भत्ता यानी डियरनेस अलाउंस और महंगाई राहत यानी डियरनेस रिलीफ दोनों का अधिकार रखने वालों को जुलाई से सितंबर तक के एरियर्स बढ़कर मिलेंगे। इस बार सरकारी कर्मचारियों के लिए डीए हाईक का अच्छा समय है क्योंकि अब से केवल 15 दिन बाद दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा।