छत्तीसगढ़

हड़ताल में उतरे दैवेभो वन कर्मचारी, कामकाज प्रभावित

दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी कल यानी रविवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल में बैठ गए हैं ।पूरे प्रदेश से कर्मचारी तूता धरना स्थल प्रदर्शनरत हैं । वे अपनी 09 सूत्रीय मांगे पूरी होने तक हड़ताल में रहने की बात कह रहे हैं।इस हड़ताल से विभाग के कामकाज कल से प्रभावित होंगे। इन कर्मियों में ड्राइवर, कम्प्युटर आपरेटर, कार्यालय सहायक, दैनिक श्रमिक, सुरक्षा श्रमिक, तेन्दुपत्ता गोदाम सुरक्षा श्रमिक शामिल हैं। इससे पहले ये कर्मचारी मुख्यमंत्री, वन मंत्री, उप मुख्य मंत्री, वित्तमंत्री विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर नियमितीकरण, स्थायीकरण, आकस्मिक्ता कार्यभारित सेवा नियम लागु करने, सीधी भर्ती पर रोक लगाने चर्चा कर चुके हैं ।

Related Articles

Back to top button