छत्तीसगढ़

नदी किनारे मिला नवजात बच्ची का शव:ग्रामीणों ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग; पुलिस बोली- जल्द गिरफ्त में होंगे आरोपी

कोंडागांव  छत्तीसगढ़ के  जिले के बरकई गांव में नदी किनारे नवजात का शव मिला है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना फरसगांव थाने में दी। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और नवजात के शव को बरामद किया।

ग्रामीणों का कहना है कि किसी ने नवजात को गर्भ में मारकर यहां फेंक दिया। ग्रामीणों ने दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

थाना प्रभारी संजय शिंदे ने कहा कि नदी किनारे मिला नवजात का शव लड़की का था। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। ये अवैध संबंध का परिणाम है या लड़की होने की वजह से भ्रूण हत्या की गई है यह जांच का विषय है। आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Related Articles

Back to top button