छत्तीसगढ़

डैम में मिली होटल संचालक की लाश

. रायपुर। राजधानी के अभनपुर इलाके में स्थित दुलना के डैम में आज दोपहर होटल संचालक की तैरती लाश मिलने से हड़कंप मच गया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लाश को डैम से बाहर निकाला. मृतक की पहचान भीषम सचदेव (48 वर्ष) के रूप में हुई है, जो नवापारा के गुलाब गार्डन के सामने स्थित संस्कार होटल का मालिक था। जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 10:30 बजे भीषम सचदेव अपने घर से दुपहिया पर सामान्य अवस्था में निकले थे, लेकिन दोपहर में जब लोगों ने

Related Articles

Back to top button