केलो नदी में मिली युवक की लाश:दो दिन तक पानी में रहा शव, पुलिस मामले की जांच में जूटी

रायगढ़ छत्तीसगढ़ के में सोमवार की सुबह केलो नदी में एक युवक की लाश देखी गई। मामले की सूचना के बाद पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम डूमरमुड़ा का रहने वाला राकेश चौहान 34 साल 19 अक्टूबर को अपने घर में किसी को बिना कुछ बोले कहीं चला गया था। रात तक वह घर नहीं पहुंचा।
ऐसे में उसके परिजनों ने आसपास व अपने परिचितों से पूछताछ की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चलने पर उन्होंने जूटमिल थाना पहुंचकर मामले में गुम इंसान दर्ज कराया था। सोमवार की सुबह करीब दस बजे पुलिस को सूचना मिली कि केलो नदी के कलमी घाट में पानी में किसी युवक का लाश पड़ा हुआ है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से निकालवाया।
कलमी घाट केलो नदी में सुबह शव मिलने की जानकारी आसपास के गांव के लोगों को हुई, तो यहां लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई। पुलिस द्वारा शव को पानी से बाहर निकलवाने के बाद उसकी पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी उसके परिजनों को दी। बताया जा रहा है कि युवक का मानसिक स्थिति खराब था।
इस संबंध में जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि शव की शिनाख्त हो गई है। उसके शरीर में कोई चोट के निशान नहीं है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।