दिलजीत दोसांझ कॉन्सर्ट के फर्जी टिकटों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई, 1आरोपी गिरफ्तार
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस की साइबर टीम ने एक जालसाज को गिरफ्तार किया है जो पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले एक कॉन्सर्ट के फर्जी टिकट बेचकर लोगों से ठगी कर रहा था. पुलिस ने उससे ठगी में इस्तेमाल किया गया मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया है.
पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि आरोपी कौशिक राज उर्फ अंकित सिंह बिहार के मुजफ्फरपुर के गांव खरबा से है, जो दिल्ली के उत्तम नगर के जीवन पार्क इलाके में रहता है. दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर कॉन्सर्ट 26 अक्तूबर को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होने वाला है. देश भर में ठगी के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें आरोपी कौशिक राज नामक व्यक्ति फर्जी टिकट बेच रहा था.
पीड़ित ने ई-मेल के माध्यम से आरोपी से 69 अलग-अलग श्रेणी के टिकट खरीदे, जिसके एवज में कौशिक राज ने 11 सितंबर को 476870 रुपये ऑनलाइन ले लिये. पीड़ित ने पेटीएम इनसाइडर से टिकटों को जांचने लगा, तो फर्जीवाड़ा सामने आया. पीड़ित ने पता लगाया कि सभी टिकट फर्जी थे, इसलिए पुलिस को शिकायत दी. पीड़ित ने अपने चंडीगढ़ निवासी दोस्त से कहा कि कौशिक राज उन्हें झांसे में लेने के लिए पांच कॉम्प्लिमेंटरी टिकट ई-मेल से भेजे थे, और जालसाज ने पीड़ित को अपने खाते में टिकट के पैसे भेजे.
पुलिस उपायुक्त ने एक टीम बनाई और बैंक खाते की जानकारी निकाली. जांच में पता चला कि बैंक खाता कौशिक राज के नाम पर है. पुलिस ने आरोपी की जगह खोजी तो पता चला कि वह बेंगलुरु से दिल्ली आ रहा है. पुलिस ने उसे निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया.
पूछताछ में कौशिक राज ने बताया कि वह लोगों को भरोसे में लेने के लिए पहले ई-मेल के माध्यम से कार्यक्रम के लिए पांच फर्जी कॉम्प्लिमेंटरी टिकट भेजता था, फिर ऑनलाइन टिकट भेजकर पैसे बैंक खाते में ट्रांसफर करता था. आरोपी अब तक 10 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर चुका है.