छत्तीसगढ़

ग्रामिणों में डायरिया का प्रकोप, दूषित पानी की वजह से एक ही गांव में 32 लोग बीमार

कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के गोपालभावना गांव में ग्रामीण डायरिया का शिकार हो रहे हैं. गांव मे दूषित पानी पीने के चलते तेजी से मरीजों की संख्या बढ़ रही है. गांव के कुल 32 लोग डायरिया से संक्रमित हैं. लगातार आ रहे डायरिया की शिकायत को देखते हुए पीएचपी विभाग ने पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है.

स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों के इलाज के लिए गोपालभावना गांव में ही स्वास्थ्य कैंप लगाया है. मरीजों को कैंप में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है, कुछ मरीजों को पिपरिया CHC में भर्ती कराया गया है. वहीं एक मरीज को जिला अस्पताल रिफर किया गया है.

बता दें PHE विभाग की लापरवाही के चलते गांव में पीने के लिए साफ पानी की समस्या है. ग्रामिण दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. 2 महीने के अंतराल में अलग-अलग गांव में डायरिया (उल्टी दस्त) फैलने की यह चौथी घटना है.

Related Articles

Back to top button