ख़बर
जिला सीईओ संबित मिश्रा भारमुक्त कर आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई को दिया अतिरिक्त प्रभार
कोरबा .कोरबा जिलान्तर्गत जिला पंचायत के सीईओ संबित मिश्रा का राज्य शासन द्वारा बीजापुर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी के पद पर पदस्थापना कर तबादला किया गया है।
इस परिप्रेक्ष्य में कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने जिला सीईओ संबित मिश्रा को भारमुक्त कर दिया है। इसके साथ ही आगामी नई पदस्थापना होने तक नगर पालिक निगम की आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई को जिला पंचायत सीईओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई अब शहरी व्यवस्था के साथ-साथ ग्रामीण व्यवस्थाओं को भी संभालेगी, दो-दो प्रभार में रहते प्रतिष्ठा ममगाई प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर जनता के सामने कितना खरा उतरती है। यह तो उनके कार्य निस्पादन से ही स्पस्ट होगा।