ख़बर

Toll Tax में बढ़ोत्तरी आज से, जानिए अब कितने देने होंगे

दिल्ली। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे Delhi-Meerut Expressway से दिल्ली-देहरादून का सफर 2 जून की आधी रात से महंगा हो जाएगा। चार पहिया वाहनों के लिए पांच से 10 रुपये और भारी वाहनों का टोल 45 रुपये से 65 रुपये तक बढ़ जाएगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) और टोल प्रबंधन कंपनी Toll Management Company की ओर से इस संबंध में सूचना जारी कर दी गई है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल रेट Toll Rate वैसे तो वित्तीय वर्ष के प्रारंभ से बढ़ाने का प्रावधान है, लेकिन लोकसभा चुनाव Lok Sabha Elections आचार संहिता के कारण इसे 1 जून तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब 2 जून आधी रात से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से 5 फीसदी अधिक टोल देना होगा।

अभी तक दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ और मेरठ से सराय काले खां तक कार से जाने-जाने वाले लोगों को 160 रुपये टोल देना पड़ता था। अब यह बढ़कर 165 रुपये हो जाएगा। दिल्ली से मेरठ जाते समय भोजपुर उतरने पर अब 140 रुपये और रसूलपुर सिकरोड पर उतरने पर 110 रुपये टोल देना होगा। छिजारसी टोल प्लाजा पर मासिक पास 330 रुपये के बजाय 340 रुपये में जारी किया जाएगा। वहीं, एनएच-9 से हापुड़ जाने वाले लोगों से छिजारसी टोल पर 165 के बजाय 170 रुपये टोल लिया जाएगा। इसके अलावा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के अलावा अन्य टोल पर भी 5 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button