राष्ट्रीय

ED ने AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को किया गिरफ्तार

आम आदमी पार्टी (AAP) के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान को ED ने गिरफ्तार कर लिया है. सुबह उनके आवास पर करीब 6 घंटे तक छापेमारी के बाद विधायक को ED की टीम अपने साथ ले गई. कथित वक्फ बोर्ड घोटाले से जुड़े मामले में ED ने यह ऐक्शन लिया है.

सुबह छापेमारी के बाद अमानतुल्लाह खान के घर पर काफी हंगामा हुआ. विधायक ED की टीम को अपने घर में घुसने से रोकने की कोशिश करते रहे. उन्होंने अपनी सास के बीमार होने का हवाला भी दिया था.

सुबह करीब 7 बजे ED की एक टीम विधायक के ओखला स्थित आवास पर सर्च वारंट के साथ पहुंची थी. विधायक ने काफी देर तक गेट नहीं खोला और जंगले से अफसरों के साथ बहस करते रहे. मौके पर पुलिस और पैरा मिल्ट्री फोर्स के जवान भी मौके पर बुलाए गए. बाद में किसी तरह विधायक माने और अफसरों को अंदर आने दिया. 7 अफसरों की टीम घर के अंदर काफी देर तक जांच करती रही. दोपहर करीब साढ़े 12 बजे ED की टीम विधायक को अपनी गाड़ी में बिठाकर निकली.

इस दौरान वहां मीडिया के अलावा स्थानीय लोगों और विधायक के समर्थकों की भीड़ एकत्रित हो चुकी थी थी. काफी हो हंगामे के बीच पुलिसकर्मियों ने गाड़ी के निकलने का रास्ता बनाया. दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान के खिलाफ 2016 में एंटी करप्शन ब्यूरो ने केस दर्ज किया था. बाद में कथित तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग की बात सामने आने पर ED ने केस दर्ज किया है.

ED ने हाल ही में कोर्ट से शिकायत की थी कि अमानतुल्लाह खान एजेंसी के सामने हाजिर नहीं हो रहे हैं और जांच में शामिल नहीं होते. ED ने कहा कि खान ने अग्रिम जमानत याचिका दायर करके और जांच से दूर भागकर अपनी भूमिका गवाह से बाढ़कर आरोपी की कर ली है. ED के वकील ने कहा था कि जांच एजेंसी उनके खिलाफ जांच को पूरी नहीं कर पाई है क्योंकि खान पेश नहीं हो रहे हैं.

4 आरोपियों और 1 कंपनी के खिलाफ चार्जशीट पहले ही दायर हो चुकी है. आरोप है कि 100 करोड़ की वक्फ प्रॉपर्टी को अवैध तरीके से लीज पर दिया गया था. यह भी आरोप है कि नियमों की अनदेखी करते हुए 32 लोगों को कॉन्ट्रेक्ट पर नियुक्ति दी गई.

ED की टीम पहुंची तो अमानतुल्लाह खान को यह अहसास हो चुका था कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आप नेता ने अपने X हैंडल पर एक वीडियो मैसेज में कहा था कि सर्च वारंट लेकर ED उन्हें गिरफ्तार करने आई है. उन्होंने कहा कि उन्हें और उनकी पार्टी को तोड़ने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा. उन्होंने कहा कि उनकी सास कैंसर से पीड़ित हैं, 4 दिन पहले ही उनका ऑपरेशन हुआ है. इस बात की जानकारी जांच एजेंसी को भी दी थी और उनके हर नोटिस का जवाब दिया था. उन्होंने आगे कहा, ‘वह हमारे कामों को रोकना चाहते हैं. पिछले 2 साल से मुझे परेशान कर फर्जी मुकदमे लगा रहे हैं. सिर्फ मुझे ही नहीं पूरी पार्टी को परेशान किया जा रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन जेल में है. अब हमें गिरफ्तार करना चाहती है.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button