17 जून को मनाया जाएगा ईद-उल- अज़हा (कुर्बानी )का पर्व
कोरबा- 10 जिलहिज्जा 17 जून को मनाया जाएगा कुर्बानी का त्योहार ईद-उल-अज़हा सुन्नी मुस्लिम जमात के सरफ़रस्त कारी सैय्यद शब्बीर अहमद असरफी ,सदर हाजी अखलाक खान असरफी ,जनरल सेक्रेटरी जुम्मन खान रिज़वी ने कहा कि ईद -उल -अज़हा का पर्व शांति और भाईचारगे के साथ मनाये ,और साथ यह भी अपील किया जा रहा है कि कुर्बानी की खाल मदरसा दारूल उलूम रिज़्विया टी.पी.नगर में जमा करे और कम से कम 100 रुपये का रसीद कटवा ले ।
कोरबा शहर में ईद -उल-अज़हा की नमाज़ का वक़्त
(1) मरकज़ी ईदगाह कब्रिस्तान सुबह 8 बजे
(2) जामा मस्जिद कोरबा सुबह 7 बजे
(3) मस्जिदे आला हज़रत रज़ा नगर गेरवाघाट सुबह 7:15 बजे
(4) मदरसा दारुल उलूम रिज़्विया टी .पी.नगर सुबह 7:30 बजे
(5)कोल्यारी मस्जिद एसईसीएल सुबह 7:30 बजे
(6)दादर ख़ानक़ाह सुबह 7:30
(7) शाही नूरी मस्जिद बुधवारी सुबह 8:45 बजे
(8)गौसिया मस्जिद मुड़ापार सुबह 7:45 बजे
(9) मदीना मस्जिद पुरानी बस्ती सुबह 8:15 बजे