ख़बर

हाथियों ने जमकर मचाई तबाही : फसलों और घरों को पहुंचाया नुकसान, अलर्ट जारी

अंबिकापुर। अंबिकापुर के ग्राम ललेया में देर रात अचानक हाथी आ धमका। हाथी ने जमकर तबाही मचाई। घर तोड़ने के दौरान मांझी परिवार बाल-बाल बचा। परिवार के शोर मचाने पर ग्रामीण मशाल और टॉर्च लेकर पहुंचे और हाथी को वहां से खदेड़ दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, मैनपाट में 10 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। हाथियों ने घरों और फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है। दहशत में ग्रामीण रतजगा करने के लिए मजबूर हैं। वन विभाग ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की अपील कर रहा है। वन परिक्षेत्र में बीती रात ग्राम ललेया, कंडराजा और बरवावली में हाथियों ने जमकर तबाही मचाई।

Farmers worried due to crop failure
फसल बर्बाद होने से परेशान किसान
elephants ruined crops
हाथियों ने बर्बाद किया फसल

Related Articles

Back to top button