ख़बर

बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, कई लोग घायल

कैथल। हरियाणा के कैथल में लूट की नीयत से फायरिंग करने के मामले में फरार कुख्यात बदमाश और पुलिस की स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से फायरिंग में बदमाश के पैर में एक गोली लगी है। उसकी पहचान गांव पाढ़ा निवासी अमित के तौर पर हुई। उसकी गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपए का इनाम रखा गया था। पुलिस ने फिलहाल उसे घायलावस्था में अस्पताल में दाखिल कराया गया है। अमित पर 40 से अधिक केस दर्ज हैं। कैथल की एसपी उपासना ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट कैथल प्रभारी एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में एचसी मनीष कुमार, एचसी तरसेम कुमार, सिपाही संदीप कुमार, सिपाही हरीश कुमार व एचजीएच प्रवीण कुमार की टीम रात को गश्त पर थी। इस दौरान सूचना मिली थी कि 29 जनवरी को कैथल शहर में सीएससी सेंटर संचालक राकेश कुमार पर लूट की नीयत से फायरिंग करने वाला आरोपी पाढा जिला करनाल निवासी अमित पूंडरी क्षेत्र में गांव फरल साइड गया हुआ है।

वह रात को ही वापस पूंडरी होकर करनाल जाएगा। पुलिस टीम ने पूंडरी से गांव फरल के बीच सिरसा ब्रांच नहर पुल के पास नाकाबंदी कर दी। कुछ देर बाद फरल की साइड से एक बाइक पर आए युवक, जो कि अमित था, को पुलिस ने रुकने का इशारा किया गया। पुलिस के अनुसार बाइक सवार अमित द्वारा पुलिस पार्टी पर कई फायर किए। इसके बाद पुलिस टीम ने जवाबी फायर किए। इसमें गाेली लगने से अमित घायल हो गया। उसके बाएं पैर में गोली लगी थी। अमित के कब्जे से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल .32 बोर व एक देसी कट्टा 315 बोर व कारतूस बरामद किए हैं। उसको जख्मी हालात में नागरिक अस्पताल कैथल ले जाया गया। बाद में करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। उसका वहां इलाज चल रहा है। पुलिस टीम पर कातिलाना हमला करने के आरोप में अमित के खिलाफ थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया। एसपी ने बताया कि आरोपी अमित पर 40 से ज्यादा केस दर्ज है। इनमें लूट, डकैती, हत्या का प्रयास व हत्या, स्नेचिंग व चोरी तथा अन्य संगीन अपराधों में वह शामिल रहा है। आरोपी को पानीपत कोर्ट व अंबाला कोर्ट लूट व स्नेचिंग की वारदातों में सजा भी दे चुकी है। वह जमानत पर आया हुआ था। एसपी ने पुलिस टीम को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है।

Related Articles

Back to top button