छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर जवानों-नक्सलियों में मुठभेड़ जारी:5 जिलों के 1400 से ज्यादा जवान अबूझमाड़ में घुसे
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मंगलवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अबूझमाड़ के जंगलों में हो रही इस मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
जानकारी के मुताबिक, कोहकमेटा थाना क्षेत्र में मुठभेड़ चल रही है। बताया जा रहा है कि, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और कोंडागांव समेत अन्य जिलों के करीब 1400 से ज्यादा जवान 30 जून को नक्सलियों के कोर इलाके में घुसे हैं। इसके बाद सुबह से रुक-रुक कर फायरिंग चल रही है।
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर नारायणपुर के अबूझमाड़ इलाके में मंगलवार सुबह DRG और STF के जवानों के साथ हुई मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए। इनमें 3 महिला माओवादी हैं। इन सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। घटनास्थल से एक AK-47 समेत भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के बाद सर्चिंग की जा रही है