ख़बर

रूखी त्वचा भी हो जाएगी मुलायम, इन 5 घरेलू नुस्खों को आजमाएं

लाइफस्टाइल : मौसम बदलने का असर त्वचा पर भी नजर आने लगता है. गर्मियों में धूप की मार त्वचा पर पड़ती है तो चेहरे पर रूखापन दिखना शुरू हो जाता है. वहीं, इस मौसम में शरीर में भी पानी की कमी होने लगती है. शरीर के अंदर होने वाली यह पानी की कमी त्वचा पर बाहरी रूप से भी नजर आती है. इस ड्राई स्किन (Dry Skin) की दिक्कत को दूर करने के लिए कुछ आम सी हाइड्रेटिंग चीजें काम आती हैं. इन चीजों से रूखेपन से छुटकारा मिलता है जिससे त्वचा पर खिंचावट भी नहीं होती. जानिए कौनसी हैं ये चीजें और किस तरह इन्हें चेहरे पर लगाएं.

त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए शहद और दही को साथ मिलाकर चेहरे पर लगाया जा सकता है. इस फेस मास्क (Face Mask) को चेहरे पर 20 से 25 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. रूखापन दूर होता है और स्किन मुलायम बनती है सो अलग. चेहरे का रूखापन दूर करने के लिए नारियल के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है. नारियल के तेल को सादा ही रात में चेहरे पर लगाएं और अगली सुबह चेहरा धोकर साफ कर लें. इसके अलावा, नारियल के तेल में चीनी मिलाकर स्क्रब तैयार किया जाता है. इस स्क्रब (Scrub) से त्वचा एक्सफोलिएट होती है और मुलायम नजर आने लगती है

ओटमील और शहद को चेहरे पर लगाने से स्किन की ड्राइनेस दूर हो जाती है. एक चम्मच शहद में एक चम्मच पिसा ओटमील मिलाएं. इसे हथेली पर लेकर चेहरे पर मलें. इस पेस्ट को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद चेहरा धोकर साफ कर लें. स्किन हाइड्रेट हो जाती है. ग्रीन टी और चावल के पानी से चेहरे के लिए टोनर बनाया जा सकता है. इसके लिए ग्रीन टी और चावल के पानी (Rice Water) को बराबर मात्रा में मिला लें. इसमें रूई का टुकड़ा डुबोएं और चेहरे पर मलें. इस टोनर से स्किन को हाइड्रेटिंग गुण मिलते हैं और रूखापन कम होने लगता है. एवोकाडो में एलोवेरा मिलाकर फेस मास्क बनाएं. इस फेस मास्क को चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखें और फिर चेहरा धोकर साफ करें. एवोकाडो और एलोवेरा के गुण स्किन को पर्याप्त नमी देते हैं. इससे स्किन को सूदिंग इफेक्ट्स भी मिलते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button