ख़बर

पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी बीएसएफ कमांडेंट, ऐसे महिला को फंसाया

अरवल: बिहार के अरवल में फर्जी बीएसएफ का कमांडेंट बताकर महिला के साथ यौन शोषण और रुपये- पैसा ठगने का आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मेहंदिया थाना क्षेत्र के खरसा गांव निवासी दीपक कुमार फर्जी कमांडेंट बनकर व्हाट्सएप, फेसबुक पर अपना फोटो लगाकर लड़की को झांसा देता था। वह अबतक कई महिलाओं को शिकार बना चुका है। रोहतास जिला की एक महिला के साथ झांसा देकर यौन शोषण करने के बाद पीड़ित महिला के द्वारा फर्जी कमांडेंट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा।

पीड़ित महिला में एफआईआर में आरोपी कथित कमांडेंट दीपक कुमार पर शादी का झांसा देकर कई बार यौन शोषण करने और 11 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित महिला ने आवेदन में कहा कि जब शादी करने के लिए दबाव दिया गया तो दीपक कुमार ने वीडियो व ऑडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़ित महिला के आवेदन पर महिला थाना अध्यक्ष के द्वारा धारा 376, 171, 406 ,420, 506, 34 में फर्जी बीएसएफ कमांडेंट दीपक कुमार एवं उनके पिता एवं पत्नी पर महिला थाना कांड संख्या 19/24 में प्राथमिकी दर्ज की गई।

Related Articles

Back to top button