ख़बर
ICU में पिता, Hospital में हुई बेटियों की शादी
यूपी UP News। लखनऊ lucknow के एक अस्पताल में अनोखी शादी हुई. यहां आईसीयू ICU में एडमिट पिता ने अपने सामने ही दोनों बेटियों का निकाह कराया. डॉक्टर ने मरीज की इच्छा के मुताबिक, आईसीयू में ही मौलाना को बुलाकर निकाह कराने की अनुमति दी, जिसके बाद निकाह पढ़ने की प्रक्रिया पूरी हुई. जानकारी के मुताबिक, लखनऊ चौक Lucknow Chowk के रहने वाले मोहम्मद इकबाल की दो बेटियां हैं जिनकी निकाह की तारीख पहले से ही तय थी, लेकिन मोहम्मद इकबाल को बीमारी के चलते आईसीयू में एडमिट होना पड़ा. डॉक्टर ने इलाज शुरू किया, लेकिन हालत काफी गंभीर होती गई. ऐसी हालत में निकाह Nikah की तारीख भी थी जिस पर पिता के न होने पर बेटियों ने निकाह न करने की बात कही. हालांकि इस पूरे मामले पर लखनऊ के एरा मेडिकल कॉलेज में परिजनों ने डॉक्टर से बात की और इस परेशानी के बारे में बताया. इसके बाद डॉक्टरों की सहमति से आईसीयू में मोहम्मद इकबाल की दोनों बेटियों के निकाह पढ़ने के लिए मौलाना और शौहर समेत बेटियां पहुंचीं. इसके बाद आईसीयू में एडमिट मोहम्मद इकबाल के सामने ही उनकी बेटियों का निकाह पढ़ा गया और उनकी शादी हो पाई. अस्पताल में हुई यह शादी लखनऊ में चर्चा का विषय बनी हुई है. यह अपने आप में एक अलग तरीके की शादी है. हालांकि निकाह के बाद बेटियों को विदा कर दिया गया, लेकिन पिता अब भी आईसीयू में ही एडमिट हैं.