ख़बर
पिता ने नाबालिग बेटी का किया रेप, 4 माह की प्रेग्नेंट होने पर हुआ खुलासा
श्योपुर में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सौतेले पिता ने अपनी 12 साल की नाबालिग बेटी को कई बार हवस का शिकार बनाया. पीड़िता अब 4 माह के गर्भ से है. यह चौंकाने वाला खुलासा उस वक्त हुआ जब पेट दर्द की शिकायत करने पर डॉक्टर ने बच्ची का इलाज किया. खुलासा होते ही हड़कंप मच गया और बच्ची की मां के होश उड़ गए. मां की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने पुलिस को बताया कि पति की धमकियों के चलते उसकी मासूम बेटी इतने दिनों तक चुप रही.
मामला श्योपुर जिले के बड़ौदा थाना इलाके के एक गांव का है. बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि तीन साल पहले उसके पति की पहली पत्नी की मौत हो गई थी. कुछ दिन बाद उसने मुझसे शादी की और मेरी भी तीन बेटियां हैं. उस वक्त उस शख्स ने बेटियों को अपनाने की बात कहकर शादी कर ली थी. मुझे भी लगा कि बच्चियों को पिता मिल जाएग. वह उन्हें लाड़-दुलार करेगा और पालन-पोषण करेगा. मुझे लगा था कि इस शादी से पति की उजड़ी जिंदगी फिर बस जाएगी और बेटियों के सिर पर पिता का साया भी होगा.
महिला ने पुलिस को यह भी बताया, मुझे नहीं मालूम नहीं था कि ये शख्स मेरी बच्ची को ही हवस का शिकार बना लेगा. शादी के बाद अब तक सबकुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन दो-तीन दिन पहले मेरी बेटी के पेट में दर्द उठा. इस पर पति ने यह कहकर चुप करा दिया कि एक-दो दिन में डॉक्टर के पास ले चलेंगे. लेकिन जब दर्द ज्यादा होने लगा तो हम डॉक्टर को दिखाने अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टर ने बेटी की जांच के बाद बताया कि वह गर्भवती है.