छत्तीसगढ़
रेलवे के इंजीनियर पर FIR दर्ज, मौत का मामला
बिलासपुर । रेलवे के बीसीएन केबिन में मालगाड़ी की मरम्मत के दौरान अप्रेंटिसशिप करने आए युवक की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया। मामले की जांच के बाद पुलिस ने बीसीएन डीपो के इंजीनियर Engineer केएस पैकरा और अन्य के खिलाफ लापरवाही का जुर्म दर्ज कर लिया है। Bilaspur Big News महाराष्ट्र के जलगांव निवासी गजानन प्रसाद काले(22) रेलवे में अप्रेंटिसशिप कर रहे थे। वे नौ जुलाई को बीसीएन डीपो में मालगाड़ी के खाली वैगन का मरम्मत कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें करंट लग गया। साथियों ने उन्हें रेलवे अस्पताल पहुंचाया। यहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर शव चीरघर भेज दिया। घटना की सूचना सिरगिट्टी पुलिस को दी गई। इधर गजानन के साथियों ने लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। रेलवे अधिकारियों और पुलिस की समझाइश के बाद लोग शांत हुए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया। इसके बाद पुलिस ने गजानन के साथ काम कर रहे लोगों को बयान दर्ज किया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि काम के दौरान गजानन को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराया गया था। इसके कारण उन्हें बिजली का करंट लग गया। जांच के बाद पुलिस ने बीसीएन डीपो के इंजीनियर केएस पैकरा और अन्य के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है।