ख़बर

अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

रायपुर। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस घटना पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ऐसी घटना बहुत गंभीर और चिंताजनक है। ईश्वर की कृपा है कि सभी मरीज़, स्टाफ और उनके शुभचिंतक सुरक्षित हैं। बिजली की ओवरलोडिंग से हुई ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए पिछली सरकार में हमने हर अस्पताल की अर्धवार्षिक इलेक्ट्रिसिटी ऑडिट का आदेश पारित किया था। सभी अस्पतालों के प्रशासन से अपेक्षा है कि इसका पूरी तत्परता से पालन किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी खतरनाक सुरक्षा चूक न होने पाए।

Related Articles

Back to top button