पहले कीटनाशक दवा पिलाई फिर रस्सी से घोंटा गला:बलरामपुर में मां के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या, आत्महत्या दिखाने झाड़ में लटकाया शव
बलरामपुर जिले में पति ने मां के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। दोनों ने मिलकर पहले पत्नी को जबरन कीटनाशक दवा पिलाया, फिर रस्सी को गले में फंसा कर गला घोंट दिया। आरोपी मां-बेटे ने मिलकर इसे आत्महत्या का रूप दे दिया। मामला रघुनाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रमेशपुर गांव का है।
आरोपी पति अंकित जायसवाल ने बताया की उसे पत्नी दुर्गावती जायसवाल के चरित्र पर संदेह था, जिसे लेकर दोनों के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता रहता था। इन्हीं बातों से गुस्से में आकर अंकित ने अपनी पत्नी को अपने कमरे में बुलाया फिर मां के साथ मिलकर हाथ-पैर बांधकर पहले कीटनाशक दवा पिलाई। जब पत्नी ने उगल दिया तो नायलॉन की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी।
ऐसे रची थी आत्महत्या की साजिश
हत्या करने के बाद दोनों ने मिलकर लाश को उठाकर घर के पीछे ले जाकर एक झाड़ में रस्सी लगाकर लटका दिया। इसके बाद थाने पहुंचकर पत्नी की आत्महत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि नवविवाहिता की मौत खुदकुशी करने से नहीं हुई है, बल्कि गला घोंटकर हत्या की गई है।
पति ने खुद थाने में जाकर कराई थी रिपोर्ट दर्ज
दरअसल, रमेशपुर निवासी अंकित जायसवाल ने 1 मई को थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई की उसकी पत्नी दुर्गावती जायसवाल 30 अप्रैल की दरम्यानी रात को घर के पीछे झाड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना के बाद तत्काल रघुनाथनगर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और शव का निरीक्षण किया।
पुलिस को मौत संदिग्ध लगने के कारण नवविवाहिता होने और संवेदनशील केस के वजह से लाश का पंचनामा रिपोर्ट कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के द्वारा कराई गई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल सामान को किया जब्त
इसके बाद तत्काल पुलिस टीम गठित कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में अंकित ने जुर्म कबूल किया। पुलिस ने कीटनाशक दवाई, चादर, रस्सी जब्त करते हुए हत्या के आरोप में दोनों आरोपियों को IPC के विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।