ख़बर

पहले पास… फिर फेल!, इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में गोलमाल, हैरान-परेशान छात्र पहुंचे कलेक्टर के पास…

खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय (Indira Kala Sangeet Vishwavidyalaya) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एमए (MA) प्रथम वर्ष के छात्रों को पहले पास बता दिया गया, लेकिन अंक सूची जब उनके हाथ में आई तो पता चला कि वे फेल हैं. पास होने की सूचना पर अगली कक्षा में प्रवेश ले चुके छात्र अब पशोपेश की स्थिति में हैं, जिसके समाधान के लिए उन्होंने कलेक्टर से गुहार लगाई है.पहले पास फिर फेल होने से हैरान-परेशान इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के छात्रों ने समस्या के समाधान के लिए पहले विश्वविद्यालय कार्यालय की ओर रुख किया, लेकिन वहां किसी जिम्मेदार के नहीं मिलने पर जिला कार्यालय का रुख किया, जहां कलेक्टर से मुलाक़ात कर मामले की जानकारी दी. कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने समस्या को समझने के बाद एडीएम और प्रभारी कुल सचिव प्रेम कुमार पटेल को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए.छात्रों ने बताया कि प्रबंधन द्वारा लिखित जानकारी अंक सहित उन्हें दी गई थी, जिसके आधार पर ही उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश दिया गया है. लेकिन अंकसूची लेने जाने पर बताया गया कि बारह में से चार अनुत्तीर्ण हो गए है. परीक्षा परिणाम में त्रुटि सुधार की मांग करते हुए उन्होंने कुलसचिव से छात्रहित को देखते हुए न्याय करने कहा है.

Related Articles

Back to top button