राष्ट्रीय

‘पांच लोग मरेंगे…’, चंदन ने हत्‍याकांड से पहले वॉट्सऐप पर लगाया था स्‍टेटस, पुल‍िस ने एक स‍ंद‍िग्‍ध को उठाया

18 अगस्त को ही सुनील की पत्नी पूनम ने रायबरेली कोतवाली नगर में चंदन वर्मा नाम के एक युवक के खिलाफ छेड़खानी और एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया था। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने चंदन के व्हाट्सऐप में पाया कि उसने लिखा था कि 5 लोग मरेंगे। यानी टीचर सुनील कुमार उसकी पत्नी पूनम और दो बेटियों की हत्या के बाद चंदन खुद को भी मारना चाहता था।

अमेठी में शि‍क्षक सुनील, उनकी पत्नी और दो बच्‍च‍ियों की हत्‍या ने पूरे प्रदेश को ह‍िलाकर कर ल‍िया। इस हत्‍याकांड में शुक्रवार को बड़ा खुलासा हुआ है। रायबरेली के ज‍िस चंदन वर्मा के नाम पर सुनील की पत्नी पूनम ने छेड़खानी और एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया था, उसने अपने वॉट्सऐप स्‍टेटस पर पांच लोगों की हत्‍या करने की बात ल‍िखी थी। चंदन का वॉट्सऐप स्‍टेटस वायरल हो रहा है, ज‍िसमें अंग्रेजी में ल‍िखा है, (5 लोग मरने वाले हैं, मैं तुम्हें जल्द ही दिखाऊंगा)।

हत्याकांड में अहोरवा भवानी निवासी एक संदिग्ध दीपक सोनी को रात में पुलिस ने उठाया है। बताया जा रहा है कि दीपक से चंदन की बात होती थी। दीपक कस्बे में मोबाइल की दुकान चलाता है।

Related Articles

Back to top button