ख़बर
वन विभाग के रेंजर और डिप्टी रेंजर रिश्वत लेते गिरफ्तार
गोटेगांव। श्रीधाम में पदस्थ वन विभाग के रेंजर दिनेश मालवीय और डिप्टी रेंजर कमलेश चौहान को लोकायुक्त की टीम ने पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए, रंगे हाथों पकड़ा है। दोनों ही आरोपित एक लकड़ी व्यापारी से प्रकरण के संबंध में पचास हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे थे, जिसकी शिकायत होने पर लोकायुक्त के दल ने पीड़ित के हाथों तय रकम भिजवाई और जैसे ही यह रकम इन्होंने ली, तो पहले से सतर्क लोकायुक्त की टीम ने दोनों को रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथों दबोच लिया। लोकायुक्त टीम ने दोनों ही भ्रष्टाचारियों को गोटेगांव रेस्ट हाउस ले जाया गया है, जहां कार्रवाई की जा रही है।