ख़बर
कार में आग लगने से कार सवार 4 लोगो की जलकर दर्दनाक मौत..
मेरठ :जिले के जानी थाना क्षेत्र में रविवार को कांवड़ मार्ग पर एक कार में आग लग जाने से कार सवार 4 लोगों की जलकर मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश बहादुर ने बताया कि आज रात 9 बजे मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र के कांवड़ मार्ग पर भोलाझाल में यह दर्दनाक हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि कार सवार 4 लोगों की जल कर मौत हो गई हैं।
पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच कर रही हैं। उन्होंने बताया की कार में सीएनजी किट लगी थी। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी हैं।