ख़बर
सरकार को 18 करोड़ का चूना लगाने वाले फ्रॉड की मौत, सीने में दर्द होने से तोड़ा दम
गुजरात। गुजरात के चर्चित ‘फर्जी दफ्तर घोटाले’ के आरोपी और मास्टमाइंड संदीप राजपूत की मौत हो गई. संदीप को घबराहट (सीने में दर्द) होने पर छोटा उदेयपुर के सविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. संदीप पर छोटा उदयपुर और दाहोद में फर्जी दफ्तर खोलने और करोड़ों की ग्रांट लेने का संगीन आरोप था. ऐसा करके उसने सरकार को करीब 18 करोड़ रुपए का चूना लगाया था. ‘फर्जी दफ्तर घोटाले’ का आरोपी संदीप पिछले 7 महीनों से जेल में था. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए वडोदरा ले जाया गया है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर कैसे संदीप राजपूत ने सरकारी योजनाओं की ग्रांट लेकर 18 करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा किया था. दरअसल, पुलिस के मुताबिक संदीप ने गुजरात में अलग-अलग जगहों पर कुल 6 दफ्तर खोले थे. इनमें से 4 दफ्तर सिर्फ कागज पर ही चल रहे थे. पिछले साल यानी 2023 में पुलिस ने अपनी जांच में यह पाया था कि पिछले करीब 4 साल से ये घोटाला चल रहा था. इसमें तकरीबन 18 करोड़ की सरकारी ग्रांट मंजूर कारवाई गई थी.