ख़बर
गैंगवार: बदले की आग…40 से ज्यादा गोलियां शरीर में उतार दीं
नई दिल्ली: दिल्ली एक बार फिर गैंगवार से दहल गई। राजौरी गार्डन के एक मशहूर रेस्तरां में मंगलवार देर रात युवती के साथ बैठे एक युवक को दो बदमाशों ने 40 से ज्यादा गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के वक्त रेस्तरां स्टाफ सहित कई लोग मौजूद थे। गोलियां चलते ही सभी लोग टेबल के नीचे घुस गए और अपनी जान बचाई। घटना के बाद आरोपी पिस्तौल लहराते हुए मौके से फरार हो गए। बाद में युवक के साथ बैठी युवती भी उसका मोबाइल और पर्स लेकर वहां से चली गई। पुलिस मामला दर्ज कर दोनों बदमाश और युवती की तलाश कर रही है।