ख़बर
छात्रा की गला रेतकर हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक छात्रा की गला रेतकर हत्या कर दी गई. छात्रा का शव गंगोह क्षेत्र के कॉलेज से 500 मीटर दूर मिला है. आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच की गई. परिजन और ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में धरना शुरू कर दिया. पुलिस के आश्वासन के बाद 12 घंटे बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजन तैयार हुए.
जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय मानवी सहारनपुर के थाना कुतुबशेर क्षेत्र के गांव बितिया की रहने वाली थी. वह गंगोह के IPS कॉलेज (इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज) में BPES (बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स) की पढ़ाई कर रही थी. छात्रा के परिजनों का कहना है कि मानवी का मंगलवार को कॉलेज में पेपर था. वह पेपर देने गंगोह गई थी और आज वापस आ रही थी. कुछ युवकों ने उसके साथ बदतमीजी की. इसके बाद गला रेतकर उसकी हत्या कर दी.