बैंक लॉकर से 40 तोले के सोने और चांदी के आभूषण पार.. 20 साल से लॉकर का उपयोग कर था गोयल परिवार
गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई हैं। बताया जा रहा हैं की राज चौपला स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के लॉकर से लाखों रुपये के आभूषण चोरी हो गए । इस घटना के बाद ईशा गोयल ने आरोप लगाया है कि उनके लॉकर से 40 तोले सोने और चांदी के गहने रखे थे। जिनकी कीमत कुल 40 लाख रुपये थी।
ईशा गोयल का कहना हैं की उनके पास बैंक से ही लॉकर खुले होने के संबंध में फोन आया था वहां पहुंच कर देखा तो लॉकर में रखे आभूषण गायब थे।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी।
करीब 20 साल पहले ईशा ने बैंक लॉकर नंबर बी-42 में आभूषण रखे थे। यह लॉकर ईशा, पति अंकुश और ससुर जयकिशन के नाम है। वे समय-समय पर जाकर लॉकर चेक करते रहते थे। 28 अगस्त को अंतिम बार ससुराल वालों ने आकर लॉकर चेक किया तो उसमें आभूषण रखे हुए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।