छत्तीसगढ़
सागौन प्लॉट में मिली महिला की अर्धनग्न लाश
जिले में मरवाही थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उषाढ़ के पास जंगल में अज्ञात महिला की सड़ी-गली लाश फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली है। महिला अर्धनग्न हालत में मिली, जिससे हत्या या अन्य अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि जब वे मवेशियों को चराने के लिए जंगल गए थे, तब सागौन के प्लाट में उन्हें शव लटका हुआ दिखाई दिया। सूचना मिलने पर मरवाही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मरवाही थाना क्षेत्र में यह हाल की दूसरी घटना है, जबकि एक पुराना शव गौरेला थाना क्षेत्र में भी बरामद हुआ था। पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया है और लापता लोगों का रिकॉर्ड खंगाल रही है। मरवाही एसडीओपी दीपक मिश्रा ने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और सबूत जुटाने में जुटी हुई है।