ख़बर

Mahakal का एक भक्त ये भी! अमेरिकन डायमंड जड़ित मुकुट किया दान, बाबा ने श्री वेंकटेश्वर स्वरूप में हुआ श्रृंगार, आप भी करें दर्शन

उज्जैन. 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Mandir) में लाखों श्रद्धालु भगवान महाकाल (Baba Mahakal) के दर्शन के लिए आते हैं. महाकाल (Mahakal) के दर्शन के लिए आए दिन यहां पर सेलिब्रिटीज, नेताओं तो कभी देश-विदेश के प्रसिद्ध उद्योगपतियों का भी जमावड़ा लगा रहता है.

साथ ही बड़े पैमाने पर श्रद्धालु बाबा को चरणों में अपनी श्रद्धा अनुसार दान भी देते हैं, लेकिन इसी बीच गुरुवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला एक भक्त ने महाकाल को अमेरिकन डायमंड से जड़ा मुकुट (American diamond studded crown) दान किया.

दरअसल, बाबा महाकाल के भक्त देश ही नहीं विदेशों मे भी है. ऐसा ही एक भक्त जिन्होंने बाबा को अमेरिकन डायमंड से जड़ा मुकुट समर्पित किया. ये भक्त मध्य प्रदेश के धार जिले के रहने वाले हैं. जिनका नाम कृष्णा वर्मा है.

भक्त कृष्णा वर्मा ने भगवान महाकाल के अमेरिकन डायमंड से तैयार किया गया मुकुट और श्रृंगार सामग्री मंदिर के आकाश राजेश शर्मा गुरू की प्रेरणा से भगवान महाकाल को अर्पित की है.

Related Articles

Back to top button