कई राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान ‘दाना’ सक्रिय हो रहा है। जिसकी वजह से बिहार के मौसम में बदलाव होने वाला है। 24 से 25 अक्टूबर के बीच पूर्वी बिहार समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती है। इस चक्रवाती तूफान का प्रभाव बिहार के 13 जिलों में देखने को मिल सकता है। जिनमें भागलपुर, लखीसराय, पूर्णिया, कटिहार, बांका, मुंगेर, शेखपुरा, जहानाबाद, नालंदा, किशनगंज आदि जिले शामिल हैं।
नॉर्थ ईस्ट के कुछ राज्यों आज भी भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को असम, मेघालयय, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 24 अक्टूबर को ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जिसको लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य में चक्रवाती तूफान दाना बन रहा है। जिसकी वजह से कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश हो सकती है।