छत्तीसगढ़

IAS अफसर पर हाईकोर्ट हुआ सख्त, जज को धमकी देने का आरोप, मचा हड़कंप

आदेश ना मानने पर कोर्ट ने उनके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू की। कई बार हाजिर होने का आदेश देने के बाद भी जब आईएएस अधिकारी कोर्ट में नहीं पेश हुए तो सब जज ने गुरुवार को मामले को हाई कोर्ट को सौंप दिया। बताया गया कि अधिकारी ने ना तो कोई प्रतिक्रिया दी और ना ही वह खुद कोर्ट में हाजिर हुए। इसके बाद जस्टिस संजीव कुमार और अतुल श्रीधरन ने आईएएस अधिकारी श्यामबीर 5 अगस्त को सुबह 11 बजे कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट ने एक आईएएस अधिकारी को आपराधिक अवमानना मामले में हाजिर होने का आदेश दिया है। अधिकारी गांदरबल में डिप्टी कमिश्नर पर तैनात हैं। आईएएस अधिकारी श्यामबीर पर आरोप है कि उन्होंने चीफ जूडिशल मजिस्ट्रेट फयाज अहमद कुरैशी के आदेश के बाद उनसे बदला लेने की कोशिश की और निजी हमला किया गया। जज ने उनके खिलाफ मुआवजे के एक मामले में फैसला सुनाया था। कोर्ट ने उनकी सैलरी रोकने का भी आदेश दे दिया था।

Related Articles

Back to top button