राष्ट्रीय

होटल में लगी आग: आसमान में छाया काले धुएं का गुबार, मची भगदड़, बड़ा हादसा टला

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक होटल में आग लग गई। जिससे होटल में भगदड़ मच गई। कई मीटर दूर तक धुएं का गुब्बार दिखाई दिया। फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। यह पूरा मामला लसुड़िया थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, इंदौर के वृंदावन होटल के सबसे ऊपरी मंजिल पर अचानक आग लग गई। जिस वक्त हादसा हुआ उस समय होटल में कई लोग मौजूद थे। आग लगने के बाद होटल में भगदड़ मच गई। दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई, लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया।

गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। होटल में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। बताया जा रहा है कि होटल की चिमनी में आग लगी थी। फिलहाल आग कैसे लगी इसका कारण अज्ञात है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। होटल संचालक और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button